जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में बाप-बेटे ने मिलकर युवक पर चाकू से किया हमला : पेट में किए वार, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। थाना हनुमानताल में पुरानी रंजिश को लेकर बाप और बेटे ने पहले तो युवक से जमकर गालीगलौच की और जब उसने गालियां देने से मना किया तो चाकू से पेट में ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सरफ राज अहमद 35 वर्ष निवासी टेढ़ीनीम ने बताया कि वह आटो चलाता है । देर रात वह शिफ ा डॉक्टर के यहां से दवाई लेकर अपने घर जा रहा था रास्ते में पम्प हाउस के पास शैफू और उसके पिता मुन्ना प्याज वाला मिले जो पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गालियंा देने से मना किया तो शैफू ने नुकीले हथियार से पेट में हमला का लहूलुहान कर दिया।