जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में फायरिंग से हड़कंप : नकाबपोश बाइक सवारों ने मारी गोली, रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के चांदनी चौक में दरमियानी रात करीब पौने दो बजे एक युवक पर बाइक सवारों ने प्राण घातक हमला करते हुए फायरिंग कर दी। घटना में युवक के पैर में गोलियां लगी है। आरोपी अज्ञात हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि मस्जिद के पास रहने वाला इमरान कल खाना खाकर वहीं लाल स्कूल के पास चांदनी चौक में खड़ा था और मोबाइल में किसी से बात कर रहा था। तभी दो नाकाबपोश बाइक सवार युवकों ने चलती बाइक में युवक पर दनादन फायरिंग कर, मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हमलावर अज्ञात है। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।