जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में पत्नी को घोंपा चाकू : शादी के डॉक्यूमेंटों को लेकर बढ़ा विवाद, जख्मी हालत में थाने पहुंची पत्नी, आरोपी पति फरार

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के शारदा नगर में शादी के डॉक्यूमेंटों को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के दौरान पति ने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीडि़ता जख्मी हालत में थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार पति की तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार माया पटैल 28 वर्ष निवासी शारदा नगर ने पुलिस को बताया कि वह अपने मायके शारदानगर हनुमानताल में रहकर समारोहों में खाना बनाने का काम करती है। उसके पति ने कहा कि वह अपने घर कुण्डलपुर कोटा जिला दमोह जा रहा है। तो पीडि़ता ने कहा कि वह उसे शादी के डॉक्यूमेंट दे दे। इसी बात को लेकर उसके पति रिषभ जैन ने गाली गलौज करते हुये सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।