हनुमानताल में ननि कर्मी को मारी तलवार : तीन आरोपियों ने दबोचा, साजन ने किया जानलेवा हमला, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के भानतलैया में तलवारबाजी की घटना सामने आई है, जहां आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए चार युवकों ने एक नगर निगम कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर, लहूलुहान कर दिया।
पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपियों को सरगर्मी से तलाश रही है।
जानकारी अनुसार श्रीमती गुडिय़ा बहेलिया उम्र 23 वर्ष निवासी भानतलैया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पति नगर निगम मे काम करते हैं। जब उसके पति आकाश बहेलिया ,चंदन के सामने खड़े थे तभी वहां से तरूण निकला तथा उसके पति से कहा कि घूर कर क्यों देख रहे हो। उसने पति ने कहा कि नहीं घूर रहा हूॅ इसी बात पर तरूण एवं तरूण का भाई साजन तामिया दोनों उसके पति के साथ गाली गलौज करने लगे, उसके पति ने गालियां देने से मना किया, उसी समय धीरू संग्राम भी आ गया और उसके पति के दोनों हाथ पकड़ लिए एवं तरूण मारपीट करने लगा तथा साजन तलवार लेकर आया और तलवार से हमला कर उसके पति को घायल कर दिया। वारदात के बाद चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।