हनुमानताल में दौड़ा – दौड़ा कर मारे चाकू : पुरानी बुराई को लेकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर यश भारत |हनुमानताल के बहोराबाग में पुरानी बुराई को लेकर दो बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में युवक को गंभीर चोटें आई हैं और बदमाश चाकू लहराते हुए वहां से भाग निकले। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि बहोराबाग में रहने वाले 24 वर्षीय मो. आसिफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात वह अपने घर के पास खड़ा था। उसी दौरान वहां आबिद और जाहुल पहुंचे और पुरानी किसी बात को लेकर उसे गालियां देने लगे। आसिफ ने जब उन्हें अभद्रता करने से रोका तो पहले तो दोनों ने उसे हाथ-घूसों से पीटा। मो. आसिफ खुद को बचाने के लिए वहां से भागा, लेकिन जाहुल और आबिद भी चाकू लेकर उसके पीछे दौड़े और पकड़कर चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। तभी वहां से गुजर रहे मोहल्ले के कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर आसिफ को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाते हुए उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।