हनुमानताल में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : जमकर चले हथियार, 3 घायल
दोनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के बाबा टोला में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना के दौरान दोनों ओर से जमकर हथियार चले, जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सागर चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी बाबा टोला ने पुलिस को बताया कि वह एवं राजा चौधरी खेल रहे थे तभी रवि चौधरी आया ओर गाली गलौज करने लगा कुछ ही देर में लक्खा चौधरी , विनीत चौधरी, विजय चौधरी आये जो मारपीट करने लगे, उसकी मौसी रितु चैाधरी बीच बचाव करने आयीं तो मौसी के साथ भी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं रवि ने किसी चीज से हमला कर उसका सिर जख्मी कर दिया। तो वहीं, लक्खा उर्फ हीरालाल चौधरी उम्र 41 वर्ष निवासी रविदास नगर ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का वारिस अपनी बुआ के यहां बाबाटोला दवा लेकर गया था जो जहॉ उसे पता चला कि उसके लड़के वारिस के साथ सागर , राज, धर्मेन्द्र चैधरी ने मारपीट की है तो वह दुर्गा चौक आया , जहॉ देखा कि उसके बेटे वारिस चौधरी के साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट कर रहे थे। वह बीच बचाव करने लगा तो राज एवं धर्मेन्द्र ने उसे पकड़ लिया तथा सागर ने किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी पसली तथा बेटे वारिस को गर्दन में चोटें पहुंचा दी । पुलिस ने मामला जांच में लिया है।