जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में दोस्त ने ही घोंप दिया चाकू : पैसों का था विवाद, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत दरमियानी रात पैसों के विवाद के चलते एक दोस्त ने ही दूसरे दोस्त पर चाकू से वार कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोह. फैजल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरिफ कुरैशी ने पचकुइयां हनुमानताल में विवाद करते हुए देर रात जमकर मारपीट की और जब उसने इसका विरोध किया तो चाकू से वार कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।