हनुमानताल में डॉक्टर से क्लिनिक में घुसकर मारपीट : हफ्ता वसूली को लेकर किया हमला…देखें पूरा वीडियो….

जबलपुर, यशभारत। हनुमाताल थाने के नर्मदा ग्राउंड के पास आयुर्वेदिक चिकित्सक के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने हफ्ता वसूली को लेकर क्लिनिक में घुसकर जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए मारपीट की। घटना में डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों को दबोच लिया है। लेकिन घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार डॉक्टर खान, आयुर्वेदिक चिकित्सक ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात क्लिनिक में तीन युवक आए और कहने लगे कि उनके प्राइवेट पार्ट में दर्द है। वह देख ही रहा था तभी क्लिनिक के बाहर खड़े करीब आधा दर्जन आरोपियों ने हमला कर दिया। सभी के हाथों में ब्लेड और अन्य हथियार थे। आरोपियों ने जमकर गालीगलौच करते हुए क्लिनिक में तोडफ़ोड़ की और दो सौ रुपये हफ्ता वसूली की डिमांड करते हुए मारपीट कर दी।