हनुमानताल में टीन का छज्जा हटाकर दुकान में घुसे चोर : पुलिस ने दोनों को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। हनुमनताल के प्रेमसागर में पुलिस ने एक नाबालिग और एक युवक को दुकान में चोरी करते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमती वंदना रान उम्र 31 वर्ष निवासी प्रेमसागर सरकारी बिल्डिंग ने पुलिस को बताया कि उसके पति की घर के समाने डीजे एंव साउण्ट सिस्टम की दुकान है आज रात लगभग 12 बजे वह अपने घर की छत पर टहल रही थी तभी उसकी दुकान से टीन की आवाज सुनाई दी उसने देखी कि दुकान में कुछ हलचल हो रही है शक हुआ कि दुकान में चोरी करने के लिये कोई घुसा है तो उसने पुलिस केा फोन कर सूचना दी । थाना बेलबाग से पुलिस आई , पुलिस को आते देख एक युवक दुकान की छत का टीन ऊपर उठाकर दुकान के बाहर कूदा। जिसके बाद बेलबाग पुलिस ने दीपक चोहटेल पिता राजकुमार चोहटेल 21 वर्ष निवासी प्रेमसागर हनुमानताल को दबोच लिया। जिसकी पुलिस ने तलाशी ली जो अपने पास एक धारदार बटन वाली चाकू रखे मिला, जब पुलिस ने दुकान का टीन उठाकर अंदर देख तो वहंा एक 17 वर्षीय युवक छुपा रहा। पुलिस द्वारा पूछने पर दोनों ने बताया कि हम दोनों दुकान में चोरी करने के लिये घुसे थे । ।