हनुमानताल में गायब हुआ बच्चा दोस्त के घर मिला : टीव्ही देखने की ऐसी जिद की छोड़ दिया था घर
रातभर खाक छानती रही पुलिस

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में मुहर्रम की भीड़भाड़ के बीच घर से एक सात साल का बच्चा बिना बताए कहीं चला गया। जिसके बाद परिवार के लोग उसे यहां-वहां खोजते रहे, रिश्तेदारों को फोन भी लगाए। लेकिन जब कहीं सुराग नहीं मिला तो थाने में रपट लिखवाई। जिसके बाद अलर्ट पुलिस रातभर बच्चे को खोजती रही। इस दौरान सुबह बच्चा उसके दोस्त के यहां से बरामद किया गया। जब बच्चे से पुलिस ने पूछा कि कहां चले गए थे तो उसने बताया कि घरवाले टीव्ही नहीं देखने दे रहे थे, जिसके बाद वह दोस्त के यहां टीव्ही देखने चला गया और वहीं सो गया।
हनुमानताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सात वर्षिय असनैन निवासी पंचकुनिया पिता महबूब ने थाने आकर पुलिस को बताया कि उनका बच्चा घर से गायब हो गया है। पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर तलाशी की। जिसके बाद बच्चा अपने दोस्त के घर से बरामद कर लिया गया। जिसे सुबह परिजनों के सुपुर्द किया गया।
टीव्ही देखने का जुनून
बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह घर छोड़कर टीव्ही देखने चला गया था। परिजनों ने बताया कि बच्चे को टीव्ही देखने का भूत सवार रहता है। पुलिस ने परिजनों को ध्यान देने को कहकर, बच्चा उनके सुपुर्द किया।