हनुमानताल में कोख हुई कलंकित : नाले के किनारे पॉलीथिन में मिला 7 माह का भ्रूण
मामला दर्ज, कलियुगी मां को तलाश करने में जुटी पुलिस

जबलपुर, यशभारत। जिंदगी देने वाली किसी बे-रहम मां ने ही अपनी कोख को कलंकित करते हुए नन्ही कली को खिलने से पहले ही बेदर्द मौत दे दी। हनुमानताल के कुम्हार मोहल्ला स्थित एक नाले के पास पुलिस को एक 7 माह का भ्रूण मिला है। गुरुवार की दरमियानी रात नाले के पास पॉलीथिन में भू्रण को रखकर कोई अज्ञात फेंक गया। पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया है कि किसी महिला ने या फिर लड़की ने डिलेवरी के पहले ही कोख से गिरा दिया है।
हनुमानताल पुलिस को कुम्हार मोहल्ला के लोगों ने सूचना दी कि पॉलीथिन में रखा हुआ एक भ्रूण पाया गया है। जिसकी पॉलिथीन के पास कुत्तों का झुंड लगा है। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर भ्रूण को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेजते हुए, जांच शुरु कर दी है।
नन्ही जिंदगी को मौत हुई मयस्सर
क्षेत्रीय लोगों ने जैसे ही नाले के पास बच्चे को पॉलीथिन में रखा हुआ देखा तो आवक रह गए। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। भ्रूण मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया। जिसे पुलिस ने हटाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। तो वहीं कलियुगी मां ने अनचाहे गर्भ को फेंककर, पूरी मानवता को शर्मशार कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं है। तो दूसरी ओर एक जिंदगी को फलने-फूलने के पहले मौत देने वाली उसकी मां की पुलिस तलाश करने में जुटी है।