जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में कैरम खेलने पर बढ़ा विवाद : उस्तरा से ताबड़तोड़ वार कर किया लहूलुहान, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के आजाद नगर में कैरम खेलने पर देर रात हुए विवाद के बाद आरोपी ने अपने पास रखे उस्तरे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हंगामा होते देख लोगों ने बीच बचाव किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार अकील अहमद 22 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया ने पुलिस को बताया कि वह फर्नीचर का काम करता है। जब वह आबिद होटल गली नम्बर 4 के सामने आजाद नगर मोहरिया में चाय पीने गया था तभी नाबिद होटल में कैरम चल रहा था, उसी को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद नाबिद उससे गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो नाबिद ने धारदार उस्तरा से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया ।