हनुमानताल में ईनामी आरोपी को दबोचा : 7 माह से था फरार, मारपीट कर युवक को किया था लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल और अधारताल में मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने वाले सात माह से फरार पांच हजार का ईनामी आरोपी हीरो को पुलिस ने दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 27 मई 2021 को मोह. आरिफ 26 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम के साथ मारपीट करते हुये हीरो उर्फ शकील निवासी रजा चौक, पत्तू उर्फ अहमद हुसैन, निवासी रजा चौक तथा तज्जू उर्फ ताज निवासी सराफ ा वार्ड गोहलपुर के द्वारा गम्भीर चोट पहुंचाई गयी थी, मोह. आफि र की रिपोर्ट पर थाना हनुमानताल में अपराध एवं थाना आधारताल में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार के नगद पुरूस्कार की घोषणा पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा की गयी थी।
घेराबंदी कर दबोचा
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फरार ईनामी हीरो उर्फ शकील खान पिता गफ्फार खान 32 वर्ष निवासी हामिद दूधवाले के पीछे हनुमान ताल को घेराबंदी कर दबोचकर गिरफ्तार किया गया है। फ रार ईनामी आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में टीम के प्रधान आरक्षक विजय पाठक, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक रामजी, बृजेश त्रिपाठी, गौरव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।