हनुमानताल में इश्क का जुनून : 25 वर्षीय युवती को अधेड़ से हुआ प्यार, परिजनों की इंकार के बाद घर से गायब हुई प्र्रेमिका, पुलिस ने खोजा

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के रजा चौक में इश्क के जुनून का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां, एक 25 वर्षीय युवती को 45 वर्षीय अधेड़ से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनेां ने शादी करने का वायदा किया। लेकिन युवती के परिजनों को इस शादी से परहेेज है। जिसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ गायब हो गयी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को खोज लिया है। लेकिन अभी भी युवती अपनी बात पर अड़ी हुई है।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सरगर्मी से तलाश कर, घर से गायब हुई युवती को खोज लिया है। जिसके बाद ज्ञात हुआ कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवती अपने प्रेमी के साथ विवाह रचाना चाहती है और उससे किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती नहीं की जा सकती। लेकिन परिजन इस शादी को सिर से नकार रहे है। उनका कहना है कि उनकी बेटी झूठे प्यार में फंसकर अपनी जिंदगी तबाह कर रही है। पुलिस मामले में सुलझ की कोशिश कर रही है।