जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में अधेड़ का मिला शव : जबड़ा खा गई मछलियां…. देखे पूरा वीडियो….

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के सिंधी कैंप में आज शुक्रवार को दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ का लहू से लथपथ शव बरामद किया गया। जिसका जबड़ा नाले की मछलियां खा गई थीं। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जब प्रड़ताल शुरु की तो पता चला कि अधेड़ शराब पीकर मुंह के बल गिर गया और वहीं उसके प्राण निकल गए।
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि निशार अहमद 45 साल निवासी मक्का नगर का शव बरामद हुआ था। आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पता चल सका है कि अधेड़ की मौत गिरने से हुई। जिस वक्त
यह घटना हुई अधेड़ शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।