हनुमानताल थाने पहुंची पत्नी ने कहा पति दरूआ है, पैसा कमाता है,शरीरिक सुख नहीं देता, नहीं रहना ऐसे पति के साथ

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाने में बुधवार की सुबह रोते हुए, चेहरे में गुस्सा लेकर पहुंची महिला को देखकर पुलिस कर्मी उस वक्त हैरान हो गए जब उसने पति के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका पति अच्छा-खासा कमा लेता है, घर का पूरा खर्च उठाता है लेकिन उसे शारीरिक सुख नहीं दे पा रहा है। 4 साल शादी के हो गए लेकिन आज तक पति ने खुशियां नहीं दी है, ऐसे पति के साथ रहने से अच्छा है कि वह दूर हो जाए। महिला की बात सुनकर पुलिस कर्मियों ने उसे समझाया लेकिन महिला पति पर कार्रवाई के लिए जिद पर अड़ी रही। बाद में पुलिस कर्मियों ने उसका आवेदन लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
्र
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि प्रेमसागर निवासी एक महिला ने अपने पति अजय समुद्रे के खिलाफ शिकायत की है। पीडि़ता का कहना है कि शादी के चार साल बीत जाने के बाद भी पति ने अभी तक उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया है।
घर के बाहर जाने में है पाबंदी
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि पति उसको हमेशा से ही शक की निगाह से देखता है। इतना ही नहीं घर से बाहर जाने में भी पाबंदी है। जिसके चलते रोज-रोज हो रही घरेलु कलह से वह परेशान है।