हनुमानतल जवारा जुलूस से युवक लापता : पिता ने कपड़े खरीदने दिए थे 1 हजार रुपए, मां का रो-रोकर बुरा हाल

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल खेरमाई जवारा विसर्जन जुलूस में शामिल होने गया युवक अचानक गायब हो गया। जब देर रात तक युवक अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास पता किया, लेकिन जब कहीं युवक का पता नहीं चला तो थकहार कर थाने में गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है, वहीं लाड़ले के घर नहीं पहुंचने के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी अनुसार उखरी चौकी निवासी बाबू चौधरी ने बताया कि वह पेशे से पल्लेदारी का कार्य करता है। उसका बेटा राहुल चौधरी 22 साल चैत्र नवमीं को जवारा जुलूस में गया था, फिर घर नहीं लौटा।
पैसे लेकर गया
पीडि़ता मां कुसुम बाई ने बताया कि उसी दिन बेटे राहुल ने जिद की थी कि उसे कपड़े खरीदने के लिए पैसे चाहिए जिसके बाद पिता ने उसे 1 हजार रुपए दिए थे। वहीं, बेटे के गुम हो जाने के बाद प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राहुल चौधरी जुलूस में नशे में धुत्त होकर शामिल होने पहुंचा था। लेकिन वहां से कहां गया, किसी को कुछ पता नहीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।