हत्या के मामले में फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, स्लीमनाबाद पुलिस को मिली सफलता, चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार

कटनी, यशभारत। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घुघरी में तलैया के पास युवक की हत्या के मामले में फरार पांचवे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल झिंझरी भेजा गया है। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि विगत 1 नवंबर को घुघरी मोड़ निवासी बेड़ीलाल जमादार पिता चेतराम जमादार ने सूचना दी थी कि घुघरी रोड की तलैया चौधरी समाज की मरघटाई के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ है। मृतक की पहचान संदीप यादव के रूप में की गई थी और धारा 194 बीएनएसएस, धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा पूर्व में आरोपी दीपक यादव पिता साहिब लाल यादव साल निवासी ग्राम इटेली थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश, छोटू उर्फ ऋषभ यादव पिता रविन्द्र उर्फ रोहिणी यादव निवासी रामपुर थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश, अभिषेक यादव पिता तूफानी यादव निवासी घुघरी व आनंद यादव पिता रामजीत यादव निवासी बसावकपुर पोस्ट देवापार थाना मडय़िाहूं जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था, जिनका जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल भेजा गया था। इस मामले में पुलिस को आरोपी सतेन्द्र यादव पिता हरिराम यादव निवासी सोसापटटी थाना गौराबासा जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश की तलाश थी, जो फरार चल रहा था। मुखबिरों की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जिसका जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल कटनी में दाखिल किया है। हत्या के फरार आरोपी की गिरफ्तारी में स्लीमनाबाद टीआई अखिलेश दाहिय, सहायक उपनिरीक्षक जुबेर अली, प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, आरक्षक अंचल सिंह, आरक्षक दुर्गेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।