स्वैच्छिक चिकित्सक नियमित अंतराल पर पुलिस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं देंगे : SP ने चिकित्सकों संग किया समन्वय संवाद

दमोहl जिले की पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा आज जिले के शासकीय एवं निजी चिकित्सकों के साथ एक समन्वय संवाद बैठक आयोजित की गई। इस संवाद में पुलिस विभाग की टीम के साथ ही जिले के प्रमुख चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
बैठक में अस्पताल परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक मानकों पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें पुलिस अथवा निजी गार्ड की तैनाती, अस्पताल परिसर में व्यापक CCTV कवरेज, नियमित सुरक्षा जांच, चिकित्सा संस्थानों के कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन तथा चिकित्सकों और मरीजों के बीच व्यवहार संबंधी दिशा-निर्देशों पर विशेष बल दिया गया।
इस संवाद में पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया कि स्वैच्छिक चिकित्सक नियमित अंतराल पर पुलिस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे तथा पुलिस कर्मियों हेतु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।
यह पहल न केवल चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा को सुदृढ़ करेगी, बल्कि पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता लाकर, उनके मनोबल को भी बढ़ाने का कार्य करेगी।