स्वास्थ्य संबंधी कारणों से विवेक तन्खा महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं हुए शामिल

जबलपुर, यशभारत। आज को आयोजित महापौर शपथ ग्रहण समारोह में राज्य सभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा स्वास्थ्य संबंधी कारणों से शामिल नहीं हो सके। उन्होंने मैसेज जारी करते हुए कहा कि संस्कारधानी के मेरे दोस्त मेरे भाई -बहन..जिस पल का आप सभी को और मुझे इंतज़ार था यानी जगत बहादुर सिंह अन्नू के महापौर और निगम में जीतकर पहुंचे सभी 79 पार्षदों के शपथ ग्रहण का , पर इस ऐतिहासिक दिन पर मैं स्वास्थ्य संबंधी कारणों से नहीं पहुंच पाया क्योंकि मेरी एक छोटी सी सर्जरी हुई है जिसके बाद मुझे कुछ दिन आराम करने की सलाह डॉक्टरों ने दी है। में अपने शहर के लोगों से खेद व्यक्त करता हूं..आशा करता हूं आप समझ सकेंगे .. एक बार दिल से आप सभी नवनिर्वाचित 79 पार्षदों और शहर के नए मेयर जगत बहादुर अन्नू को बधाई.. आशा करता हूं जनता ने जिस विकास के सपने को साकार करने आप को चुना है आप उन की कसौटी पर खरा उतरेंगे…।