स्वास्थ्य विभाग में लाखों के बिल लंबित : सीएमएचओ ने की समिति गठित, एक सप्ताह में मांगा जबाव
विभाग में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। कोविड सेंपलिंग सहित अन्य अनेक प्रकार के बिलों का कई महिनों से भुगतान नहीं हो सका है। कई बार शिकायत के वावजूद भी बिलों का भुगतान नहीं हो सका। जिसके बाद इसकी शिकायत भोपाल स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों से की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की पूरी जानकारी मांगी गई। जिसके बाद आनन-फानन में सीएचएमओ ने बिलों का भुगतान ना होने की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए तत्काल एक समिति गठित की। जो एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
जानकारी अनुसार मामले की शिकायत के बाद भोपाल के सर्वोच्च अधिकारियों द्वारा सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया मामले का निपटारा कर, बिलों के भुगतान को लेकर आदेशित किया गया था। बताया जा रहा है कि लाखों के बिल महिनों से लंबित है। जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारी अनेक परेशानियों का सामना कर रहे थे।
ये है मामला
बताया जा रहा है कि डीपीएम विजय पांडे ने सागर कोविड सेंपलिंग वाहनों एवं अन्य एनएचएम कार्यालयों के बिलों का भुगतान नहीं किया था,जिसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लिहाजा इसकी शिकायत पहले सीएचएम को की गई। लेकिन मामला लंबित होने के बाद इसकी शिकायत भोपाल स्वास्थ्य महकमे को की गई। मामला प्रकाश में आते ही भोपाल से मिली फटकार के बाद जबलपुर सीएमएचओ ने तत्काल समिति बनाकर, एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
इन्होंने कहा….
सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया
जितने भी कोविड सेंपलिंग एवं अन्य बिल के भुगतान में देरी ना होन, इसके लिए मैंने डीएचओ की एक समिति बनाई है। जो बिलों के संबंधित किसी भी शिकायत का एक सप्ताह के अंदर ही निर्णय देकर, बिलों का भुगतान सुनिश्चित करेगी।
डीएचओ डॉ. केके वर्मा
सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया ने मुझे आदेशित किया है कि जितने भी बिल लंबित है। उसकी एक सप्ताह के अंदर जांच कर निराकरण कर, उनका भुगतान शुनिश्चित करें। किस-किस मद के बिल पेंटिंग है, उसकी जानकारी मैं अभी नहीं दे सकता।