जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
स्वास्तिक अस्पताल के पास स्काॅर्पियों ने युवक को कुचला, मौतः स्काॅर्पियों के आतंक से मची भगदड़

https://youtu.be/ouqnsltTM1Ahttps://youtu.be/ouqnsltTM1A
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल स्थित स्वास्तिक अस्पताल के पास एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। स्काॅर्पियों ने चालक फिल्मी स्टाइल में गाड़ी चलाते हुए पहले तो आतंक मचाया फिर इसके बाद सब्जी खरीद रहे युवक को कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्काॅर्पियों चालक मौके से फरार हो गया।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि देररात माढ़ोताल के स्वास्तिक अस्पताल के पास स्काॅर्पियों ने सब्जी खरीद रहे युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर जाकर देखा तो ज्ञात हुआ कि करमेता निवासी संदीप पटेल काम से घर लौट रहा था, इसी बीच सब्जी लेने वह स्वास्तिक अस्पताल के पास रूक गया जब तेज रप्तार से आ रही स्काॅर्पियों ने जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।