स्वर्गदारी में पत्थरों के बीच मिला रिद्धि का शव : सेल्फी लेते समय हुआ था हादसा

जबलपुर, यशभारत। मुंबई से न्यू भेड़ाघाट घूमने आई 22 वर्षीय रिद्धि पिछडिय़ा सेल्फी लेते समय हादसे का शिकार हो गई थी। शुक्रवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे के बाद से रेस्क्यू टीम नदी में लापता रिद्धि की तलाश कर रही थी। सुबह करीब 7:30 बजे शुरु हुए रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को 1 घंटे बाद स्वर्गदारी भेड़ाघाट के पास पत्थरों के बीच रिद्धि की लाश मिली है।
जानकारी अनुसार मुम्बई घाट कोपर निवासी रिद्धि पिछडिय़ा अपने होने वाले पति राज सोनी, सास हंसा सोनी और ससुर अरविंद सोनी के साथ तिलवारा थाना क्षेत्र न्यू भेड़ाघाट घूमने आई थी। न्यू भेड़ाघाट घूमने के दौरान रिद्धि ने मोबाइल फ ोन से होने वाली सासु मां हंसा के साथ सेल्फ ी लेने के लिए कहा, 49 वर्षीय हंसा और रिद्धि पत्थरों के बीच खड़ी हुइंज़् थी, तभी दोनों का बेलेंस बिगड़ा और दोनों नदी में गिर गर्इं। दुर्घटना के कुछ देर बाद हंसा सोनी की लाश नदी से निकाली गई, जबकि रिद्धि पानी के तेज बहाव में बह गई। सुबह रिद्धि की लाश स्वर्गदारी के पास से बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि मुम्बई से रिद्धि के परिवार के लोग भी शाम तक जबलपुर पहुंचने वाले हैं।