स्वयं की स्वच्छता से शुरू हुआ अभियान ही होगा सफल

जबलपुर यश भारत।
“स से सफाई,स से स्वच्छता और स से स्वास्थ्य होता है ,स्वच्छता को लेकर आयोजकों ने बहुत बड़ा सराहनीय कार्य किया है, स्वच्छता किट वितरण के पीछे भावना ये है कि व्यक्ति स्वस्थ्य रहे, व्यक्ति स्वस्थ्य होगा तो समाज स्वस्थ्य बनेगा, समाज से शहर और शहर से प्रदेश और देश स्वस्थ व स्वच्छ बनेगा। आज आपको और हमको कंधे से कन्धा मिलाकर काम करने की ज़रूरत है, इस दीपावली के पूर्व नर्मदा जी में मिलने वाले सारे नालों में फ़िल्टर मशीन लगा दी जायेंगी , जिससे एक बूँद भी गन्दा जल, नर्मदा जी में नहीं मिल पायेगा , तो जैसे नर्मदा जी को स्वच्छ रखने हेतु हम संकल्पित हैं वैसे ही आप को भी अपनी स्वच्छता, स्वस्थ्य्ता और सफाई बना कर रखना है” उक्त विचार स्वच्छता से स्वास्थ्य के जागरूकता कार्यक्रम में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने व्यक्त किये । स्मार्ट सिटी कार्यालय, दमोहनाका जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री सौरभ बडेरिया जी ने कहा कि “एक स्वच्छ शहर ही वहां के निवासियों के स्वास्थ्य का प्रतीक है। जब तक हमारा परिवार, हमारा किचिन,हमारा बाथरूम ,हमारी गली, हमारा चौराहा स्वच्छ नहीं होता, तब तक हमारा शहर भी स्वच्छ नहीं हो सकता,स्वच्छता से हमें सिर्फ सफाई ही नहीं बल्कि अपने स्वास्थय की रक्षा भी करनी है”। कार्यक्रम के आरम्भ में रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के छात्रों द्वारा “स्वच्छता से स्वास्थ्य लाभ” विषय पर सुन्दर नृत्य तथा हाथ धोने के सही तरीके का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया तथा इसी विषय पर ह्युमेनेटी ऑर्गनाइजेशन {विवेक चौहान} द्वारा नन्ही बच्चियों प्रेरक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.साथ ही सत्य साईँ कैंसर सोसायटी द्वारा क्षेत्र के निवासियों को निःशुल्क किट वितरण किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन अविनाश वर्मा द्वारा तथा अंत में आभार प्रदर्शन डॉ सुनील मिश्र प्रदेश प्रबंधकारिणी सदस्य इन्डियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य डॉ आकांक्षा शुक्ल,श्री नीरज चौधरी,श्री राजेंद्र चौधरी व् अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।