देश

स्वदेशी को घर घर पहुंचने के लिए 11 दिवसीय स्वदेशी मेला आज से : शाम 7 बजे राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में होगा शुभारंभ

दमोह। नगर के तहसील मैदान में स्वर्णिम भारत फाउंडेशन द्वारा 14 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे 11 दिवसीय स्वदेशी मेले का आज शुभारंभ होगा। स्वदेशी और स्वावलंबी भारत की परिकल्पना को जन-जन तक ले जाने और उसे सरकार बनाने की मंशा से आयोजित किया जा रहे इस मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सह-समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान जितेन्द्र गुप्त जी ,विधायक, दमोह जयंत कुमार मलैया , अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोगडॉ. रामकृष्ण कुसमरिया और राष्ट्रीय सह समन्वयक, स्वदेशी जागरण मंच सतीश कुमार जीकी अध्यक्षता में शाम 6 बजे होगा। 

 

प्रथम दिवस कत्थक प्रस्तुति

14 नवम्बर 2024 से 24 नवम्बर 2024 तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक तहसील मैदान परिसर में विभिन्न खेल सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ मंचीय कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन के प्रथम दिवस नादयोन गुरुकुल इंदौर की डॉ. रागिनी मक्कड़ और उनकी टीम के द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं, प्रतिभा प्रदर्शन प्रतिभा सम्मान भी मेले के दौरान होगा।

 

स्वदेशी की अलख जगाने निकली टोली 

मेला प्रारंभ होने की पूर्व संध्या पर आयोजन समिति की टोली आमजन के बीच स्वदेशी की अलख जगाने और लोगों को स्वदेशी का महत्व बताने की मंशा से मुख्य बाजारों में निकली । इस दौरान आम जन और व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की अपील के साथ स्वदेशी मेले में आ रहे स्थानीय रोजगार, कारीगर और कलाकारों को हौसला देने के लिए मेले में उपस्थित की अपील की गई।

पुलिस प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक 

मेले की व्यवस्थाओं और जन सुविधाओं के लिए प्रशासन और आयोजन समिति के बीच समन्वय स्थापित करने की मंशा से मेला प्रांगण परिसर में बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आरएल बागरी, मेला समिति से प्रजातंत्र गंगेले, संजय रावत,सोनल राय, दीपक तिवारी, सौरभ दुबे, सहित नपा सीएमओ प्रदीप शर्मा, सीएमएचओ डॉक्टर मुकेश कुमार जैन,पीडब्ल्यूडी विभाग वर्षा मिश्रा, जगदीश तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी, महिला शशक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा, उद्यानिकी विभाग, विभाग ,विद्युत विभाग से सहायक यंत्री मोतीलाल साहू, आयुष विभाग से राजकुमार पटेल, आजीविका मिशन तीनेंद्र अहिरवार, वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर विक्रम चौधरी, एसबीआई से रौनक असाटी, उद्यानिकी विभाग यश कुमार, सुशील नामदेव,माधव पटेल सहित अन्य विभागों से लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App