स्वच्छता सर्वे के प्रति जागरूकता पैदा करने इस शनिवार को भी दुकान-दुकान दस्तक देंगे जिला अधिकारी

जबलपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में जबलपुर को अव्वल स्थान पर लाने के प्रयासों के तहत इस शनिवार को एक बार फिर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे तथा व्यापारियों एवं आम नागरिकों से संपर्क कर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक करेंगे। इस दौरान ये अधिकारी व्यापारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए आने वाली टीम द्वारा शहर की साफ-सफाई पर पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी भी देंगे।
इस बारे में आज शाम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शासकीय विभागों के जिला अधिकारियों को कार्य क्षेत्र का आवंटन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने पूर्व में इन अधिकारियों द्वारा दुकान-दुकान दस्तक देकर स्वच्छता के प्रति आम जनमानस एवं व्यापारियों को जागरूक करने के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं प्रशासन द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में काफी सुधार दिखाई दे रहा है। साथ ही लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी दिखाई दे रही है।
कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता के लिए चलाये जा रहे संपर्क अभियान में जिला अधिकारियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी व्यावसायिक क्षेत्र आवंटित किये जाये। ताकि अलग-अलग टीमें इन क्षेत्रों में बार-बार पहुंचे और स्वच्छता बरतने का आग्रह दुकानदारों से करें। ताकि स्वच्छता उनकी आदत और व्यवहार में शामिल हो जाये। उन्होंने बैठक में स्वच्छता के लिए बनाये गये ब्रांड एम्बेसडरों के साथ भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्वच्छता की मुहिम चलाने पर बल दिया। उन्होंने प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल रोकने के लिए, जुर्माना लगाने तथा प्रतिदिन स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन करने के निर्देश भी बैठक में दिये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने शहर को साफ-सुथरा रखने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जनजागरूकता पैदा करने के लिए नगर निगम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने शनिवार और रविवार को व्यावसायिक क्षेत्रों में चलाये जाने वाले संपर्क अभियान के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले प्रशनों से संबंधित पम्पलेट प्रत्येक व्यापारी को वितरित करने पर बल दिया ताकि व्यापारी इनसे अवगत हो सके तथा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सकारात्मक फीडबैक स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम को दे सके। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।