स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पिछड़ा जबलपुर: इस बार टॉप 20 में भी नहीं मिली जगह, देश में 22 वां और प्रदेश में मिला चौथा स्थान

जबलपुर यश भारत। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के नतीजे शनिवार को जारी हुए, जिसमें जबलपुर टॉप 20 में भी जगह नहीं बना सका। स्वच्छता के मामले में इंदौर ने जीत का सिक्सर लगाकर है। वहीं, भोपाल को 6वां स्थान मिला है। जबलपुर शहर से बेपटरी हो चुकी स्वच्छता की व्यवस्था का खामियाजा एक बार फिर शहर ने भुगता है। यहीं कारणर रहा कि देशभर में 22 वां स्थान, जबकि प्रदेश में चौथा स्थान मिला।
पिछले बाहर से भी शहर का खराब प्रदर्शन
वर्ष 2020 की स्वच्छता रैंकिंग में जबलपुर 17वें स्थान पर रहा। 2021 में 3 रैंक का नुकसान हुआ, जिसके कारण शहर 20 वें स्थान पर फिसल गया। वहीं, इस बार 2 रैंक का नुकसान हुआ। जिससे शहर 22 वें स्थान पर पहुंच गया। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा देश में टॉप 10 में जगह बनाने के दावे किए जा रहे थे, लेकिन आज नतीजा आने के बाद अधिकारियों के सारे दावे और प्लानिंग रखी रह गई।