भोपालमध्य प्रदेश
स्वच्छता सर्वेक्षण :सातवीं बार इंदौर प्रथम , मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दी बधाई

भोपाल यश भारत स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार इंदौर के प्रथम आने पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इंदौर और प्रदेशवासियों को बधाई दी हैl
मुख्यमंत्री ने कहा इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है।
स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध है।