स्वच्छता में नंबर वन कमिश्नर की मैराथन बैठकः स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के कार्यो में किसी प्रकार की कोई लापरवाही अब बर्दास्त नहीं की जायेगी

जबलपुर, यशभारत। भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छता प्रतियोगिता में अव्वल आने निगमायुक्त आशीष वशिष्ट ने आज स्वच्छता टीम के सभी सदस्यों के साथ मैराथन बैठक की। उन्होंनेअधिकारियों के साथ बैठक कर भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छता निर्देशिका के एक-एक बिन्दुओं पर व्यापक मंथन किया और अधिकारियों से चर्चा कर निर्देशित किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के प्रतियोगिता में जबलपुर नगर निगम को अव्वल लाने समय कम है। उन्होंने सभी अधिकारियोंको निर्देशित किया कि अब एक सप्ताह के भीतर सभी कार्य पुर्ण करें।शहर हित में स्वच्छता के लिए साकारात्मक फीडबैक देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ट ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के कार्यो में किसी प्रकार की कोई लापरवाही अब बर्दास्त नहीं की जायेगी,
इसलिए सभी लोग जमीनी धरातल पर उतरकर साफ-सफाई के कार्यो में विशेष फोकस रखें और सभी लोग अपने-अपने स्तर से जन-जन को स्वच्छता अभियान से जोड़कर जनाभियान का स्वरूप प्रदान करें। उन्होंने सड़कों की सफाई के साथ-साथ कॉलोनियों, गली, मोहल्लों में विशेष साफ-सफाई के इंतजाम करने तथा नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त आशीष वशिष्ट स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए निर्धारित निर्देशिका में उल्लेखित बिन्दुओं और कार्यो का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर एवं संभाग स्तर पर विशेष प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने की पहल करें। अभियान को सनिगमायुक्त ने यह भी निर्देशित किया । उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मार्गदर्शिका पर उल्लेखित सभी पैरामीटर पर मंथन करने और उसके अनुरूप कार्य करने पर विषेश जोड़ दिया। बैठक में अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी के साथ-साथ स्वच्छता टीम के अन्य सभी सदस्यगण भी मौजूद रहे।