स्लॉट बुकिंग के लिए रीवा में रजिस्ट्री ऑफिस का स्टेनो 12 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया

रीवा, । लोकायुक्त पुलिस द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय में पदस्थ स्टेनो को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। बताया गया है कि आरोपित स्लॉट बुकिंग में फंसे 1.20 लाख रुपये निकालने के एवज में रकम मांग रहा था। बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं था। पीड़ित लोकायुक्त एसपी के पास पहुंचा था।आवेदन का सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई। जिसके कारण शुक्रवार की दोपहर रजिस्ट्री कार्यालय से रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया है। लोकायुक्त की टीम ने करवाई पूरी हो जाने के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया है। बताया गया है कि लोकायुक्त टीम ने स्टोनो के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले की विवेचना में लिया है।
शुक्रवार को हुई कार्रवाई : लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे धीरेन्द्र सिंह तोमर स्टेनो रजिस्ट्री कार्यालय रीवा को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। उसके खिलाफ शिकायतकर्ता दीपक पाण्डेय पिता कृपा शंकर पांडे 35 वर्ष निवासी गुलाब नगर रीवा ने कुछ दिन पहले रीवा लोकायुक्त एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया था।