स्मैक के साथ 2 दो आरोपी गिरफ्तार : खुल सकते हैं बड़े राज….जांच जारी

नरसिंहपुर यशभारत। जिले में दो स्मैक के कारोबारियों से लगभग 13 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को थाना गाडरवारा की पुलिस की दो टीमों के द्वारा दो आरोपीगण से पृथक-पृथक अवैध मादक पदार्थ कुल 12.94 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा कोयला रैक डिपो गाडरवारा से संदेह के आधार पर आरोपी जीवनलाल पिता होतीलाल कहार, उम्र 47 वर्ष निवासी पटैल वार्ड गाडरवारा, थाना गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 06.46 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई।
इसी तरह एक अन्य पुलिस टीम द्वारा डगडगा पुल मरघटा गाडरवारा के पास से संदेह के आधार पर आरोपी धनराज पिता गुमान सिंह, उम्र 36 वर्ष निवासी निरंजन वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 06.48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई। दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध थाना गाडरवारा में धारा 8, 21 (इ) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।