जबलपुरमध्य प्रदेश

*स्मार्ट सिटी के अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो को गति देने एक साथ निकले कार्यपालिक निदेशक संदीप जी.आर., और मुख्य कार्यपालिक अधिकारी निधि सिंह राजपूत*

शहर के छात्र-छात्राओं एवं अध्ययन-अध्यापन में रूचि रखने वाले सभी नागरिकों को शीघ्र मिलेगी अत्याधुनिक गांधी लायब्रेरी की सौगात – कार्यपालिक निदेशक श्री संदीप जी.आर.*

जबलपुर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में आम नागरिकों, कलाकारों, साहित्यकारों, एवं कलाप्रेमियों, छात्र-छात्राओं आदि की उपयोगिता एवं आवश्यकता को देखते हुए अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य कराये जा रहे हैं, जिसकी निगरानी स्वयं स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त  संदीप जी.आर. एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्रीमती निधि सिंह राजपूत कर रहीं हैं। आज इसी कड़ी में एक साथ सभी परियोजनाओं को देखने तथा प्रगति की जानकारी लेने निगमायुक्त  संदीप जी.आर., मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्रीमती निधि सिंह राजपूत के साथ निरीक्षण पर निकले और कार्या की प्रगति की जानकारी ली तथा तय समय सीमा में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये।

IMG 20210920 WA0066

 

निगमायुक्त  संदीप जी.आर. ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत उद्यान, एन.एम.टी., थियेटर, मल्टी स्पोर्टस काम्पलेक्स, स्कूल, लाइब्रेरी, स्मार्ट रोड़ों आदि का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका निरीक्षण आज किया गया और सभी कार्यो में गति लाने के संबंधित तकनीकी अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने गांधी लायब्रेरी, आई.एस.बी.टी., बाजनामठ, घंटाघर, उखरी, शिव नगर, मेडिकल, आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री जी.आर. ने बताया कि स्मार्ट सिटी के सभी परियोजनाएॅं जिस दिन पूरी होंगी उस दिन शहर के नागरिकों को एक साथ कई सौगातें मिलेंगी तथा शहर के नागरिको के लिए मूलभूत सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने बताया कि टाउन हॉल स्थित गांधी लायब्रेरी नया स्वरूप में अत्याधुनिक रूप से बनकर तैयार है, शीघ्र ही इसका लोकार्पण कराकर छात्र-छात्राओं एवं अध्ययन अध्यापन में रूची रखने वाले गणमान्यजनों को समर्पित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कई परियोजनाएॅं अंतिम चरण में है उसे पूरा कराकर शहर के नागरिकों को सौगात देने का कार्य किया जायेगा। आज निरीक्षण के मौके पर कार्यपालन यंत्री श्री कमलेश श्रीवास्तव, उद्यान अधिकारी श्री आदित्य शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App