स्मार्ट मीटर से बढ़ रही बिल की राशि : उपभोक्ता परेशान; तीन-तीन महीने का भेज रहे एक साथ बिल

जबलपुर यश भारतl विद्युत विभाग यूं तो अपने कार्य शैली के लिए हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है ताजा मामला स्मार्ट मीटर से जुड़ा हुआ है जिसके चलते स्मार्ट मीटर लगने के बाद तीन-तीन महीने के एक साथ बिल जारी हो रहे जबकि उपभोक्ता पूर्व महीना के बिल चुका चुके हैं शिकायत के बाद अब जारी हुए गलत बिलों में सुधार कार्य को लेकर विद्युत विभाग बिल की उपयुक्त राशि लेने का वादा कर रहा है।
जानकारी अनुसार पुरानी मीटर में रीडिंग होने के बाद जो बिल जारी हुए वह उपभोक्ताओं ने चुका दिए। लेकिन नवीन स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर ऑटोमेटेकली पुरानी रीडिंग को वर्तमान बिल में प्लस करके विद्युत बिल जारी कर रहा है पनागर बरेला सहित अनेक उप नगरी क्षेत्र में यह समस्याएं देखी जा रही हैं तो वहीं विद्युत विभाग का कहना है कि अगर किसी का बिल बढ़ा हुआ आ रहा है तो वह कार्यालय पहुंचकर अपने बिल में सुधार कार्य कर सकता हैl
इन्होंने कहा……
यदि किसी का बिल बढ़ा हुआ आ रहा है तो स्थानीय कार्यालय में बल सुधार हो जाएगा किसी से भी अधिक राशि वसूल नहीं की जाएगी नियम के तहत ही बिल की राशि उपभोक्ताओं से ली जाएगीl
विवेक जसेले, अधीक्षण यंत्री जबलपुर