स्पेशल रिपोर्ट यश भारत : प्रदेश के 13 सीनियर आईपीएस अफसर इसी साल होंगे रिटायर

भोपाल, यश भारत। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना सहित प्रदेश के 13 आइपीएस अधिकारी इस वर्ष सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। सबसे पहले डीजी जेल राजेश चावला 29 फरवरी को रिटायर्ड होंगे। उनकी जगह एडीजी प्रशासन विजय कटारिया को डीजी बनाया जाएगा।
सबसे वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा और एडीजी बीबी शर्मा 30 अप्रैल को और डीजीपी सुधीर सक्सेना नवंबर में सेवानिवृत्त होंगे। सक्सेना मार्च 2022 में पुलिस महानिदेशक बने थे। इस मार्च से उनके दो वर्ष पूरे हो जाएंगे।
पुरुषोत्तम शर्मा के अप्रैल में सेवानिवृत होने के बाद एडीजी अनुराधा शंकर स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत होंगी। हालांकि, वह एक माह ही स्पेशल डीजी रह पाएंगी, क्योंकि मई में वह भी सेवानिवृत्त हो रही हैं। पुरुषोत्तम शर्मा सेवानिवृत्त होने के पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मांग चुके हैं। शासन ने उनके आवेदन को अस्वीकार दिया था। इसके विरुद्ध उन्होंने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में याचिका लगाई है। बता दें कि डीआइजी मनीष कपूरिया 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
*कौन कब सेवानिवृत्त होगा*
अधिकारी का नाम — पदनाम– सेवानिवृत्ति
राजेश चावला- डीजी जेल -29 फरवरी
पुरुषोत्तम शर्मा -स्पेशल डीजी- 30 अप्रैल
बीवी शर्मा – एडीजी – 30 अप्रैल
अनुराधा शंकर – एडीजी ट्रेनिंग – 31 मई
अशोक अवस्थी – स्पेशल डीजी – 30 जून
आरआरएस परिहार – डीआइजी – 30 जून
संजय झा – स्पेशल डीजी – 31 जुलाई
सुषमा सिंह- स्पेशल डीजी- 31 अगस्त
राजेश कुमार गुप्ता – एडीजी- 30 सितंबर
अनिल कुमार गुप्ता – एडीजी- 30 सितंबर
आरके हिंगणकर – डीआइजी -31 अक्टूबर
सुधीर कुमार सक्सेना – डीजीपी – 30 नवंबर
महेंद्र सिंह सिकरवार – आइजी – 31 दिसंबर