स्टार्टअप्स को इसी तरह पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी साथ ही जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा.. कलेक्टर

(इन्क्यूबेशन सेण्टर में प्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी पर कार्यशाला सम्पन्न)
जबलपुर स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने तैयार की गई मध्य प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी -2022 पर आज जबलपुर स्मार्ट सिटी के इन्क्यूवेशन सेंटर में जिला उद्योग व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में प्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी में मिले वाले लाभ एवं सुविधाओं पर विस्तार से स्टार्टअप्स को बताया गया । कार्यशाला को जहां एक ओर इनक्यूबेशन सेंटर में फिजिकल रूप में आयोजित किया गया, वहीं दूसरी ओर इसे लाइव प्रोग्राम के रूप में भी जबलपुर स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज तथा यूट्यूब चैनल से प्रसारित किया गया ।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव श्री पी नरहरि वर्चुअल सम्मिलित हुए । श्री नरहरि ने स्टार्टअप्स को अपने बिजनेस में नवाचार अपनाने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही स्टार्टअप सेंटर्स की भी स्थापना की जा रही है, जिनके माध्यम से स्टार्टअप्स को विशेष मदद मिलेगी । कार्यशाला के अतिथि स्टार्टअप इंडिया के कृष्णा शर्मा ने स्टार्टअप इंडिया डीपीआईटी रजिस्ट्रेशन के विषय में जोर दिया ।
कार्यशाला के फिजिकल संस्करण के विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी शामिल हुये । उन्होंने स्टार्टअप्स को इसी तरह पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी । साथ ही उन्हें जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया । कार्यशाला में स्टार्टअप्स को प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक ने स्टार्टअप पॉलिसी-2022 के सभी बिंदुओं से अवगत कराया ।
इस अवसर पर सीईओ जबलपुर स्मार्ट सिटी निधि सिंह राजपूत ने सभी अतिथियों एवं स्टार्टअप प्रतिनिधियों का कार्यशाला में शामिल होने के लिये आभार किया तथा जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से शीघ्र होने वाले लोकल इन्वेस्टर मीट के विषय में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को भविष्य में और बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।
कार्यशाला के समापन पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने विभिन्न स्टार्टअप्स से वन-टू-वन चर्चाभी की । इस अवसर पर उन्होंने स्टार्टअप “ग्लैंप ओ व्हील” के कैरावन कार का लोकार्पण भी किया गया । स्मार्ट सिटी कंपनी सेक्रेटरी कैलाश भाटी , इन्क्यूबेशन सेंटर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्रकांत तिवारी, इन्क्यूबेशन मैनेजर अग्रांशु द्विवेदी, स्टार्टअप मैनेजर श्वेता नामदेव, आरती वर्मा आदि भी कार्यशाला में उपस्थित रहे । कार्यशाला में लगभग 150 से अधिक स्टार्टअप प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।