स्कूल जाने वाले बच्चे हो सकते हैं हादसे का शिकार : जेसीबी से खोद दी गहरी नाली
सिवनी यश भारत-जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत कोहका मानेगांव में पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन से गहरा गड़ढ़ा करवा दिया गया है। इसमें एक स्थान पर लोगों के आने जाने के लिए पाइप डाले गए है, लेकिन यह पाइप व्यवस्थित तरीके से नहीं डाले जाने के कारण लोगों का आना जाना दूभर हो गया है।
पाइप और नाली के लिए खोदे गए गड्ढे के बीच काफी गेप है। इसके कारण यहां से स्कूल आने जाने वाले बच्चे हादसे का शिकार हो सकते है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस मामले जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया है कि बीते दिनों से हुई जोरदार बारिश और सड़क के किनारे नाली नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा था। शिकायत के बाद सड़क के किनारे जेसीची मशीन से नाली के लिए गहरी खोदाई तो कर दी गई। लेकिन अब यही गहरी खुदाई यहां रह रहे लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है।
रहवासियों ने बताया कि नगर के बारापत्थर क्षेत्र शास्त्री वार्ड सिवनी से मानेगांव जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे रह रहे लोगों के घरों में सड़क के किनारे नाली नहीं बनने के चलते बारिश का पानी घर में घुस रहा था। इस समस्या से निराकरण के लिए रहवासियों ने ग्राम पंचायत कोहका मानेगांव के सरपंच लक्ष्मी मसंकोले को अपनी समस्या से अवगत कराया था। सरपंच ने जेसीबी बुलाकर सड़क के किनारे लगभग चार फीट गहरी खोदाई करवा दिया। इसके कारण बारिश का पानी तो वहां से निकल गया लेकिन अब घरों के सामने हुई खोदाई के कारण लोगों को अपने वाहन निकालने व अंदर रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के रामकिशोर यादव, रामलाल हनुमंते, पवन राय, दीपक खोब्रागडे, वेदन श्याम ब्रहावंशी, निरपट पारधी, राजकुमारी प्रजापति, रामकुमार रजक, हरि पटेल, जालम सिंह ठाकुर, चीरान सौनी, गजेंद्र सोनी, राजेंद्र सोनी, राजकुमार सनोडिया, दशरथ चंद्रवंशी, विक्की कुशवाहा, राकेश बघेल, बेनीराम आदि ने बताया कि नाली खोदाई कर दिए जाने के बाद लोगों को अपनी बाइक, कार घर के अंदर लाने ले जाने में खासी परेशानी हो रही है। इस मामले में सरपंच लक्ष्मी मर्सकोले का कहना है कि मुझे लोगो ने अपनी समस्या बताई थी कि घर पर पानी घुस रहा है। जिसके बाद नाली को खुदवा दिया गया। यदि लोगो को परेशानी हो रही है तो उसमें सुधार कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। जनपद पंचायत की सब इंजीनियर शिखा राय का कहना है की यह काम पीडब्ल्यूडी का है। फिर भी में समस्या के समाधान का प्रयास करती हूँ।