जबलपुरमध्य प्रदेश
स्कूल के परिसर में बैठने को लेकर चले चाकू : माँ-बेटे को किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। घमापुर के पंचशील स्कूल के बाहर परिसर में बैठने को लेकर आरोपी ने मां और बेटे पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि शैलाब अहिरवार 20 वर्ष निवासी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां पंचशील स्कूल के पास नल से पानी भरने के लिए डिब्बे स्कूल के पास बनी पट्टी में रख रही थी, तभी मोहल्ले का प्रीतम अहिरवार विवाद करने लगा और वर्तनों को फेंक दिया। उसकी मां के साथ गाली गलौज भी करने लगा। उसने प्रीतम केा गालियंा देने से मना किया तो प्रीतम अहिरवार का बेटा आशीष अहिरवार आया और गाली गलौज करते हुये किसी धारदार चीज से हमलाकर दोनों को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।