जबलपुरमध्य प्रदेश
सेवा भारती व पारे होम्योपैथिक फार्मेसी के द्वारा लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

जबलपुर। आज सेवा भारती महाकौशल प्रांत के द्वारा पारे होम्योपैथिक फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में गायत्री नगर अधारताल में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ हेमराज कनौजिया , डाॅ रीता शर्मा ,डाॅ अंकुर रजक डाइटिशियन दीप्ति आनंद पारे,व अनुश्री होम्योपैथिक काॅलेज के डाॅक्टर व स्टाफ का सहयोग मिला शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कृषि विभाग के भाग संघचालक अनिल गुप्ता ,प्रांत सेवा प्रमुख महेश सोनी, सेवा भारती प्रांत सचिव अनिल शर्मा, आनंद सोनी ,आनंद पारे की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे सैकड़ो लोगो को निःशुल्क परामर्श व दवाई वितरित की गई ।