देश

सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद वीडी शर्मा, विश्राम बाबा काली मंदिर में की सफाई, जीएसटी रिफॉर्म पर व्यापारियों से मुलाकात

20250923 132643 scaled 1

कटनी, यशभारत। क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा आज कटनी आकर भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सुबह 7 बजे विश्राम बाबा स्थित काली मंदिर में आयोजित स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई। इसके बाद वे प्रातः साढ़े दस बजे नवरात्र के अवसर पर माता के दर्शन करने जालपा देवी मंदिर पहुंचे। इसके बाद जीएसटी रिफॉर्म पर चर्चा करने घंटाघर के व्यापारियों से मुलाकात कर रहे हैं। वे दीनदयाल उद्यान में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर महापौर प्रीति सूरी, जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, पीतांबर टोपनानी, सुरेश सोनी, रवि खरे, रणवीर कर्ण, विजय गुप्ता, मृदुल मिश्रा,मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, कौशलेश मिश्रा, पप्पू मिश्रा, पार्षद शिब्बू साहू, गोविंद चावला, सतीश मोटवानी, अजय टहलरमानी, हितेश राजपाल, श्रीमति सीमा श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। पैदल मार्च का शुभारंभ घंटाघर से हुआ, जो शहर के विभिन्न प्रमुख बाजार क्षेत्रों से होकर गुज़रा। जगह-जगह व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने सांसद का स्वागत किया। सांसद शर्मा ने दुकानों पर जाकर स्टिकर लगाए और मिठाई खिलाकर व्यापारियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व्यापारियों की सुविधा और देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए लगातार सुधारात्मक कदम उठा रही है। घण्टाघर से सुभाष चौक तक सांसद ने पैदल भृमण किया। व्यापारी भाइयों ने जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक कदम बताया सभी ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने कल से ही जीएसटी कम होने पर घटी हुई कीमतों का लाभ ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है।

FB IMG 1758610026899 FB IMG 17586100368282

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button