जबलपुरमध्य प्रदेश

सेवा निवृत्त हुये 5 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई*

जबलपुर। 30-11-2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उप पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार तिवारी, उप निरीक्षक श्री कन्छेदी लाल चौधरी, प्रधान आरक्षक श्री रामसुशील मिश्रा, एवं प्रधान आरक्षक श्री संकरी मुखर्जी को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री तुषार सिंह, तथा सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक श्री रवि चौहान, रक्षित निरीक्षक जबलपुर श्री सौरभ तिवारी, की उपस्थिति में दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने कहा कि आप सभी ने 38 से 40 साल तक की सेवा अवधी को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं जबलपुर पुलिस को सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे, आप सभी को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई। जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है, एवं अपने आपको स्वस्थ बनाये रखा है, इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी परिवार के साथ सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें, अपने स्वास्थ का हमेशा ख्याल रखें, यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप कभी भी किसी भी समय मुझे अपनी समस्या बता सकते है, आपकी समस्याओं का त्वरित प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।

*जबलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक सुनीता पंच को राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगियता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया सम्मानित*

जिला जबलपुर में पदस्थ महाकौशल खेल रत्न तथा विक्रम अवार्ड प्राप्त उप निरीक्षक सुनीता पंच को दिनॉक 16-11-2021 से 20-11-2021 तक गोवा में आयोजित ओपन राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगियता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुष्प गुच्छ, प्रमाण पत्र तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel