इंदौरजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सेक्सटॉर्शन गिरोह चला रहा था आर्मी अफसर का बेटा:पकड़े जाने पर छलका पिता का दर्द, पुलिस से बोले- मेरी परवरिश में क्या कमी रह गई

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

क्राइम ब्रांच द्वारा ऐसे छात्रों को गिरफ्तार किया है जो कि इंस्टाग्राम पर अपनी फर्जी प्रोफाइल बनाकर न्यूड वीडियो कॉलिंग करके ब्लैक मेल करने का काम करते थे। गिरोह का मास्टर माइंड हिमांशु अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो बनाकर शिकारी को झांसे में लेता था। गिरोह में हिमांशु का का नाबालिक भाई भी शामिल है। आरोपी के पिता जम्मू के CRPF का अफसर है। पुलिस ने गिरोह में 4 छात्रों सहित एक छात्रा को भी गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि गिरोह को संचालित करने वाला हिमांशु गोर्फ को संचालित करता था और उसने इस काम में पानी गर्ल फ्रेंड को भी शामिल कर लिया था। गिरोह में हिमांशु तिवारी पिता रमाकांत तिवारी निवासी इंदौर उसकी गिरफ़ फ्रेंड प्रियंका विश्वकर्मा पिता पुष्पेश इंदौर सहित उसका छोटा भाई अमर व रीवा के दो अन्य छात्र रोहन व सीताराम को गिरफ्तार किया है सभी छात्रों द्वारा पहले इंस्टाग्राम पर किसी आकर्षक महिला का फोटो लगाया जताता और उसे वायरल किया जाता। जब कोई शिकार उनसे दोस्ती करने की बात करता तो उससे पहले युवती बनाकर बात की जाती फिर उसे अश्लील वीडियो कॉलिंग करके उसका स्क्रीन शॉट ले लिया जाता । बाद में उसकी प्रोफाइल पर उसे भेज संबंधित से रुपए मांगे जाते। अबतक 35 लोगो को ब्लैक मेल करने अरोपियो ने कबूला है ।

पहले खुद हो चुके है शिकारी –

गिरोह का सरगना हिमांशु के पिता रमाकांत जम्मू के CRPF के ऑफिसर है शहर के पॉश इलाके स्कीम न.136 में रहने वाले रमाकांत के दो बेटे है हिमाशु बड़ा बेटा है। हिमांशु ने बताया कि एक साल पहले वो भी इंस्टाग्राम की गिरोह का शिकार हो गया था जिसके बाद उसने भी अपने अश्लील वीडियो बनने के बाद गिरोह को रुपए दिए थे। जिसके बाद उसने इस की बात अपने गर्ल फ्रेंड प्रियंका विश्वकर्मा से की दोनों जल्द रुपए कामने के लिए तैयार हो गए और दोनों ने पहले अपने अपने इंस्टा पर कई लोगो को पहले फर्जी आई डी कई महिलओं की फोटो लगाकर फ्रेंड रिक्वेष्ट भेजी और उन्हें पहले प्रियंका अपना ऑडियो भेजती। जब शिकार जस जाता तो उसका अश्लील वीडियो चेटिंग बनाकर उसे भेजते थे फिर उससे रुपए की डिमांड करते थे।

रेट लिस्ट भी भेजते थे आरोपी
हिमांशु ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर आसानी से प्रोफाइल बन जाटी है इस कारण उसने घर से ही अपनी दोस्त प्रियंका के साथ कुछ प्रोफाइल बना शुरू की। नेट की सहायता से पहले तो कुछ युबतियो के बोल्ड फोटो निकाले। उससे कई नामो से अलग अलग आई डी बनाकर वो लगातार वायरल करते थे। जिसके बाद जो भी शिकार फसता था उसे पहले 1 हजार से 10 हजार की रेट लिस्ट भेजते थे। सेक्सी बाते करने से लेकर अश्लील वीडियो पर बात करने के अलग अलग रेट होते थे।

पिता का फोन आया मेरी परवरिश में क्या कमी थी
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जम्मू में पदस्थ CRPF में पदस्थ रमाकांत तिवारी ने पुलिस को फोन कर बताया कि हिमांशु और उनका परिवार 5 सालो पहले इंदौर आए थे। बी. बी.ए करने के बाद वो एमबीए की तैयारी कर रहा था। एक लोता लड़का होने के कारण उसकी हर जरूरत को पूरा किया जाता था। लेकिन पिता साल में कुछ दिनों की छुट्टी मिलने के बाद इंदौर आ पाते थे। घर में अपने कमरे में ही पढाई के बहाने उसने लेपटॉप और वाई फाई लगवा लिया था वो अपने दोस्तों के साथ घंटो सिस्टम पर काम करता रहता था। लेकिन वो इस तरह से काम करेगा हमने सोचा नहीं था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button