सेंट्रल हाउसिंग बैंक मैनेजर का कारनामा : पीएम आवास की सब्सिडी दिलाने मांग रहा था 1 लाख की रिश्वत, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। मदन महल के मानस भवन स्थित सेंट्रल हाउसिंग फायनेंस के मैनेजर के एक कारनामा सामने आया है। उसने एक ग्राहक का हाउसिंग लोन इस बात पर कैंसिल करा दिया कि उसे ग्राहक ने पीएम आवास सब्सिडी के 1 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर नहीं मिले। जिसके बाद पीडि़त ने मदनमहल थाना पहुंचकर मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मूलत: गोटेगांव में रहने वाले प्रभुदयाल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्हें मकान बनवाने के लिए लोन की आवश्यकता थी। इसी दौरान उन्हें मानस भवन के पास स्थित सेंट्रल हाउसिंग फ ायनेंस के बारे में पता चला तो उन्होंने 20 दिसंबर 2020 को फ ायनेंस कंपनी के मैनेजर प्रशांत सोनी के संपर्क किया। प्रशांत ने पहली मीटिंग में ही प्रभुदयाल को अपने झांसे में लेकर प्रोसेसिंग फ ीस जमा करा ली और फि र तकरीबन 12 लाख का लोन भी करा दिया, लेकिन सेंक्शन अमाउंट के चेक के एवज में 1 लाख रुपए की मांग करने लगा। प्रभु दयाल ने जब मना किया तो मैनेजर प्रशांत ने लोन को तो कैंसिल कराया ही, साथ ही उसकी प्रोसेसिंग फ ीस भी वापस नहीं की। प्रभुदयाल कई महीनों तक अपनी रकम वापस मांगता रहा, लेकिन मैनेजर आनाकानी करता था, जिससे त्रस्त होकर उन्होंने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए मैनेजर पर कार्रवाई की गुहार लगाई।