सूदखोर महादेव पहलवान पर एक और प्रकरण दर्ज : मकान मालिक को जान से मारने की धमकी देकर करवा ली रजिस्ट्री

जबलपुर, यशभारत। कुख्यात सूदखोर महादेव पहलवान ने अपने बगल के मकान मालिक के पूरे परिवार को जान से खत्म करने की धमकी देकर, 11 लाख रुपए में रजिस्ट्री करवा ली। जिसके बाद पीडि़त किराए के मकान में रहने विवश है। कोतवाली पुलिस ने पीडि़त मकान मालिक की शिकायत पर महादेव पर डरा-धमका कर, कम कीमत में मकान की रजिस्ट्री करवाने जाने पर एक और प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि दीपक सुहाने उम्र 45 वर्ष निवासी कंचन विहार विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पारिवारिक पेत्रिक मकान तमरहाई चौक पर महादेव पहलवान के बगल में स्थित है। उक्त मकान में उसके सहित चार हिस्से थे । जिसमें हिस्सेदार नर्मदा प्रसाद सुहाने , दिलीप सुहाने, उमांशकर सुहाने थे। वर्ष 2000 से लगातार महादेव पहलवान उसके परिवार के गोविन्द सुहाने ,उसे एवं परिवार के दिलीप सुहाने को डरा धमकाकर अपने-अपने हिस्से का मकान बेंचने के लिये दबाव बनाता आ रहा है। जिसके चलते परिवार के सभी लोगों ने डरकर अपने-अपने हिस्से का मकान एवं जमीन महादेव पहलवान को रजिस्ट्री कर दिया।
पूरे परिवार को मारने की दी थी धमकी
वह अपने हिस्से का पेत्रिक मकान नहीं बेचना चाहता था, लेकिन महादेव पहलवान ने वर्ष 2016 में उसे और उसके परिवार को घर पर बुलाकर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसने डर तथा धमकी के कारण अपने हिस्से का मकान 161.1 वर्ग फु ट प्लाट नम्बर 141/1 ब्लाक नम्बर 14 की रजिस्ट्री कुम्भेश्वर नाथ मंदिर तमरहाई चौक प्रबंधक महादेव प्रसाद के नाम पर कर दिया, तभी से वह अपना मकान छोड़कर कंचन विहार कॉलोनी में किराये से रह रहा है । महादेव पहलवान ने अपनी तय की गई कीमत 11 लाख रूपये मे से 10 लाख रूपये उसे देकर , मकान की रजिस्ट्री करवाई है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध प्रकरण में गिरफ्तारी की जा रही है।