सूत्र सेवा बस में भीषण आग : डीजल टैंक फटने से मचा हड़कंप
चकदही गांव में रात डेढ़ बजे की घटना, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सतना। जिले के चकदही गांव में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एक खड़ी सूत्र सेवा बस में अचानक आग लग गई। यह घटना करीब रात डेढ़ बजे की है, जब बस गांव के किनारे खड़ी थी। आग की शुरुआत बस के टायर से हुई, जो तेजी से फैलते हुए डीजल टैंक तक जा पहुंची। टैंक में आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल दल ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
कंडक्टर पंचायत भवन में सो रहा था
घटना के समय बस में कोई सवार नहीं था। रामपुर बघेलान थाने के प्रभारी टीआई संदीप चतुर्वेदी के अनुसार, बस का कंडक्टर पंचायत भवन में सो रहा था। सूत्र सेवा की यह बस (क्रमांक MP 19 P1399) सतना से चकदही के बीच नियमित रूप से चलती है। शनिवार शाम को यह बस यात्रियों को चकदही पहुंचाकर रात में वहीं खड़ी थी, और रविवार सुबह सतना लौटनी थी।
नगर निगम ने 7 मई से शुरू की थी सेवा
गौरतलब है कि नगर निगम ने 7 मई को सतना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 6 सूत्र सेवा बसों का संचालन शुरू किया था। यह बस उन्हीं में से एक थी।
फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना
ग्रामीणों की समय रहते दी गई सूचना और दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया। गनीमत रही कि आग लगने के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, वरना हादसा गंभीर रूप ले सकता था।