सूखे कुएं में गिरे 75 वर्षीय बुजुर्ग क़ो किया गया रेस्क्यू : 12 घंटे चला ऑपरेशन, प्रशासन की तत्परता से बच गई जान

रीवा lमऊगंज जिले से एक चौंकाने वाली लेकिन राहत भरी खबर सामने आई है। जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा एक सूखे कुएं में गिर गए थे। करीब 12 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस पूरी कार्रवाई में प्रशासन की तत्परता और एक सुरक्षाकर्मी की बहादुरी ने जान बचा ली।
शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा घर से निकले, लेकिन कई घंटों तक जब वे वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ देर बाद गांव के एक पुराने सूखे कुएं से उनकी आवाज सुनाई दी।
सूचना मिलते ही मौके पर मऊगंज से पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना,कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी सहित पूरा प्रशासनिक अमला पहुँच गया। युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन कुएं की संकीर्णता और अंदर मौजूद मीथेन गैस के कारण स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण बन गई।
एसडीआरएफ की टीम ने ऑक्सीजन सप्लाई के जरिए गैस को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी सदस्य कुएं में उतर नहीं सका। JCB से खुदाई की कोशिश भी नाकाम रही।
इसी बीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुरक्षाकर्मी दीपक रावत ने साहसिक कदम उठाया और अपनी जान जोखिम में डालते हुए कुएं में उतरे। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाला।
“कई घंटे चले इस मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन ने जहां प्रशासन की संवेदनशीलता दिखाई, वहीं सुरक्षाकर्मी दीपक रावत की बहादुरी ने ये साबित कर दिया कि ड्यूटी से बड़ा कोई धर्म नहीं। रामगोपाल कुशवाहा अब इलाज के लिए अस्पताल में हैं और खतरे से बाहर हैं।”
1. संजय जैन कलेक्टर मऊगंज
2. . दिलीप सोनी पुलिस अधीक्षक मऊगंज
3. सुखेंद्र सिंह बन्ना पूर्व विधायक मऊगंज
4. दीपक रावत सुरक्षा कर्मी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज