मध्य प्रदेशराज्य

सुसाइड नोट में लिखी पूरी दास्तान : फिर युवक ने जहर खाकर मौत को लगाया गले…

Table of Contents

गोटेगांव ,यशभारत। थाना गोटेगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम श्रीनगर में एक नवयुवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, मृतक की पहचान साहिल श्रीवास्तव के रूप में हुई है। साहिल ने मौत को गले लगाने से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट लिख कर सुसाइड के लिए मजबूर करने के लिए माँ बाप सहित दो अन्य ग्रामीणों को जिम्मेदार ठहराया है। युवक के परिजनों ने दोषियों पर जल्द और सख्त कानूनी कार्यवाही कि मांग करते हुए गोटेगाँव परमहंसी मार्ग पर ग्राम श्रीनगर युवक का शव सडक़ पर रखकर चक्का जाम कर दिया।

सुसाइड नोट के अनुसार साहिल की एक लडक़ी से दोस्ती थी, जिसकी लडक़ी के परिवार को भनक लग गई, परिवार वालों ने लडक़ी को साहिल से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद लडक़ी की माँ और पिता घनश्याम ठाकुर एवं उसके साथी भगवत पटैल और संतोष पटैल उसे लगातार धमकी दे रहे थे, कि यदि उसने लडक़ी से बात करना बंद नहीं किया तो उसे बलात्कार के केश में फंसाकर जेल भिजवा देंगे, या हाथ पैर तोडक़र अस्पताल पहुंचा देंगे जहां महीनों सड़ते रहोगे।

साहिल द्वारा रविवार 21 सितम्बर को झोंतेश्वर पुलिस चौकी में इस बाबत् लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन चौकी पुलिस ने साहिल की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की और एक नवयुवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

सुसाइड नोट के अनुसार साहिल और लडक़ी के बीच काफी गहरे सम्बन्ध थे, दोनों की दोस्ती मित्रता से बढक़र कहीं आगे एक गहरे प्यार में तब्दील हो चुकी थी। सुसाइड नोट से पता चलता है की जब लडक़ी के माता पिता और दो अन्य आरोपियों ने लडक़ी पर साहिल को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने के लिए मजबूर किया तो लडक़ी ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया, जिसपर लडक़ी के माता-पिता और दोनों अन्य आरोपियों ने लडक़ी के साथ मारपीट कर काफी प्रताडि़त किया।

साहिल कि लडक़ी से फोन पर घंटो बातचीत होती थी। लडक़ी के माता-पिता और दो अन्य लोग इसी बात को लेकर साहिल पर दबाव बना रहे थे, दवाब इतना बड़ा कि साहिल को सुसाइड जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। इस पूरे मामले में पुलिस कि निष्क्रियता भी सुसाइड कि मुख्य वजह मानी जा सकती है, जब रविवार को साहिल द्वारा पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी गई थी तो 4 दिन तक पुलिस हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी रही, कोई उचित कार्यवाही क्यों नहीं कि गई, यदि पुलिस समय पर उचित कार्यवाही करती तो एक नवयुवक को सुसाइड जैसा कदम नहीं उठाना पड़ता। अब युवक कि मौत और सुसाइड नोट सामने आने के बाद युवक के परिवार ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने कि मांग कि है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button