दमोहl जिले के हटा थाना क्षेत्र के बिजोरी पाठा गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. बिजोरी पाठा गांव में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने गांव में ही रहने वाले गोपाल लोधी पर छेड़छाड़, का आरोप लगाया है . छात्रा के पास से एक सुसाइड लेटर निकला हैl
उसे आप छोड़ना मत…
सुसाइड लेटर में छात्रा ने लिखा कि पापा मुझे माफ कर देना …मै कभी आपसे दूर नहीं जाना चाहती थी लेकिन सिर्फ उस इंसान के पीछे मैने यह कदम उठाया है lउसे आप छोड़ना मत उसे आप कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना lपापा आपकी बेटी आखिरी बार यही कहना चाहती है कि उसे सजा दिलवाना ताकि और कोई इंसान किसी बेटी को छेड़ने बदनाम करने के पहले सौ बार सोचे…! उसका नाम गोपाल लोधी है जो कि मेरे मौसी का पति है गोपाल लोधी जो कि उसका रिश्ते में मौसा लगता जो कि लगातार उससे छेड़छाड़ करता रहता था और उसे बदनाम करता| छात्रा ने लिखा कि गोपाल उससे कई बार छेड़छाड़ कर चुका हैl
छात्र ने लिखा कि वह चुप रही शायद मैने चुप रहकर यही बड़ी गलती की है lपापा मेरे बहुत से सपने थे जो कि सपने ही रह गएlवहीं हटा टी आई ने बताया कि मामले की जॉच जारी है l
Back to top button