कटनीमध्य प्रदेश
सुर्खी एक्सीडेंट अपडेट :बस का टायर फटने से हुआ हादसा, कार को घसीटते हुए सड़क से नीचे उतरी बस

कटनी, यशभारत। कटनी शहडोल मार्ग पर सुर्खी मोड़ के पास आज शाम सवा चार बजे कटनी से उमरिया की तरफ जा रही बस क्रमांक mp 54/0558 का टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ। टायर फटने के बाद बस का एक हिस्सा सामने से आ रही कार पर चढ़ गया और इसके बाद बस कार को घसीटते हुए सड़क से नीचे उतरकर खाई में गिर गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बस का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। मौके पर लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। युवक कार के अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे। बताया जाता है कि दुर्घटना मेंयुवकों को गंभीर चोटें आई, जिसकी वजह से मोके पर ही मौत हो गई।