सुबह-सुबह हनुमानताल थाना पहुंची 15 साल की मासूम ने कहा मेरे साथ गलत काम हुआ
17 साल के किशोर ने इंस्टाग्राम में दोस्ती कर किया दुराचार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

जबलपुर यशभारत। हनुमानताल थाने में सुबह-सुबह सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने में काम व्यस्त थे। तभी अचानक 15 साल की मासूम अपने परिजनों के साथ पहुंची और पुलिस कर्मियों से कहने लगी अंकल उसके साथ गलत काम हुआ है। क्षेत्र के एक किशोर ने इंस्टाग्राम में दोस्ती की फिर उसे धोखे से छत में बुलाया और गलत किया। पुलिस कर्मियों ने मासूम की बात को ध्यान से सुना और पूरी वाक्या एक कागज में लिखा। माासूम ने अपने साथ हुई ज्यादती का उल्लेख सिलसिलेवार पुलिस को बताया।
हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय बालिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पड़ोस में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर से इंस्टाग्राम में दोस्ती हुई थी, इसके बाद किशोर ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और दोनों बातचीत करने लगे थे। परसों रात में करीब 2:00 बजे बात करते-करते किशोर ने उसे
देखने के लिए घर के बाहर बुलाया फिर बहलाफुसलाकर अपने घर की छत पर ले गया,जहां जबरदस्ती उसके साथ रेप किया और धमकी देकर भाग गया। घटना के बाद बालिका ने अपने परिजनों को जानकारी दी और हनुमानताल थाने पहुंचकर आरोपी किशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं के तहत आरोपी 17 वर्षीय किशोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।