सुबह सुबह सफाई व्यवस्था देखने साईकिल से निकले निगमगायुक्त संदीप जी आर, 4 डेरी संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही : 16 हजार रूपये का लगाया गया जुर्माना
संभाग क्रमांक 3 रामपुर के वार्डों का किया निरीक्षण : सफाई ठेकेदार के सफाई संरक्षकों की उपस्थिति भी चेक की

जबलपुर। निगमायुक्त संदीप जी.आर. के द्वारा सुबह 06ः00 बजे से साईकिल से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सफाई संरक्षकों की उपस्थिति जॉंच करने के अलावा गली मोहल्लो की सफाई, नाला नालियों की सफाई डोर टू डोर कचरा प्रबंधन की व्यवस्था के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएॅं संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शत्प्रतिषत सफाई संरक्षकों की उपस्थिति और उनसे ईमानदारी से कार्य लेने के निर्देष के साथ साथ पुल पुलियों की व्यवस्था सुदृढ करने तथा अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी करने, जल निकासी समुचित व्यवस्था करने के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेकने वालों तथा अवैध रूप ये डेरी संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के निरीक्षण एवं निर्देष के उपरांत संभागीय अधिकारी श्री शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनिल बारी, और प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सुश्री अगस्ते के द्वारा 4 डेरी संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 16 हजार रूपये की राषि वसूल की गयी।